Drishyamindia

बलरामपुर के 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा आरोग्य मेला:1791 मरीजों का मुफ्त इलाज, दवाएं और जांच की सुविधा उपलब्ध

बलरामपुर में रविवार को 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 1791 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। इनमें 788 पुरुष, 565 महिलाएं और 438 बच्चे शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर की दवा या जांच न लिखी जाए। सभी आवश्यक दवाएं और जांच पीएचसी पर ही उपलब्ध करवाई जाएं। मेले में लोगों को मौसम बदलाव से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। स्वच्छता से जुड़ी जानकारी भी दी गई। साथ ही बताया गया कि बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रभात मौर्या और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े