Drishyamindia

बलरामपुर में आग लगने से तीन घर जलकर राख:पीड़ित बोले- हम सब सो रहे थे उठे तो देखा घर जल रहा है, गृहस्थी का सारा सामान राख

Advertisement

बलरामपुर के ग्राम पंचायत चौधरीडीह के मजरा झरिहाडीह में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों में रखे कपड़े, बर्तन, राशन, और नगदी समेत सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना रात करीब 10 बजे की है। मीरा देवी, बाबूलाल और एक अन्य ग्रामीण के घरों में अचानक आग लग गई। मीरा देवी ने बताया कि परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी आग की लपटों ने घर को घेर लिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर और गृहस्थी का सारा सामान जल चुका था। नुकसान का आंकलन
मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। रिपोर्ट तैयार कर जिला स्तरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है। पीड़ित परिवारों के अनुसार, आग में उनके कपड़े, बर्तन, राशन और नगदी रुपये भी जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से बुझी आग
ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान तीन घरों की पूरी गृहस्थी राख में बदल गई। पीड़ित परिवार प्रशासन से सहायता की उम्मीद कर रहे हैं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े