बलरामपुर जनपद को एक और बस संचालन सुविधा की सौगात मिलने वाली है। बलरामपुर से वाराणसी आने जाने वाले जिले के यात्रियों को शीघ्र ही एक और बस की सौगात मिलने वाली है। डिपो से अब तक सुबह एक बस वाराणसी के लिए जाती थी, लेकिन डिपो अब शाम को भी एक बस चलाने की तैयारी कर रहा है। बसों की संख्या में बढ़ोतरी बलरामपुर जनपद के डिपो परिवहन निगम के बेड़े में पहले कुल 81 बसें मौजूद थीं। जिसमें पांच नई बसों के मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 86 तक हो गई है।जिसमें से 11 बसें अनुबंधित हैं। पांच नई बसों में से एक बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या से होकर वाराणसी तक शीघ्र ही संचालित की जाएगी। हालांकि इस रूट पर पहले से सुबह 7.30 बजे बलरामपुर डिपो की एक बस संचालित हो रही है, लेकिन एक बस सुबह संचालन की वजह से यात्रियों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। सुविधा में होगा विस्तार सुबह के बाद जनपद से कोई बस वाराणसी के लिए और नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते लोगों को गोंडा और लखनऊ जाकर यात्रा करना पड़ रहा है ।इन्ही सुविधाओं को देखते हुए जनपद से दूसरी बस को शाम में संचालन करने की तैयारी की जा रही है। तीर्थयात्रियों को मिलेगा लाभ मामले पर बलरामपुर रोडवेज एआरएम गोपीनाथ दीक्षित का कहना है कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी के लिए एक और बस चलाने का निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।