Drishyamindia

बलरामपुर में पहली बार आयोजित हो रही पीसीएस-प्री परीक्षा:2 पालियों में 2208 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए

Advertisement

बलरामपुर जिले में 22 दिसंबर को पहली बार पीसीएस-प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसके लिए जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें एमएलके पीजी कॉलेज (वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय), एमपीपी इंटर कॉलेज और बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज शामिल है। इस परीक्षा में 2208 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को न हो परेशानी परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुरक्षा के लिए हर केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। ताकि परीक्षार्थियों और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े