बलरामपुर के तुलसीपुर कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार स्थित राईनी मार्केट में बुधवार को रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो भाइयों के बीच मारपीट के दौरान एक भाई पर कैंची से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नई बाजार निवासी मसीहुल्लाह ने बताया कि रास्ते को लेकर उसके चाचा हफीजुल्लाह का विवाद दूसरे भाई से पहले से चल रहा था। मंगलवार को इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में भी की गई थी। बुधवार को विवाद बढ़ा और दूसरे पक्ष ने हफीजुल्लाह के घर में घुसकर उन पर कैंची से हमला कर दिया। इस घटना में उनकी पत्नी नाजमीन भी घायल हुईं। दोनों पक्षों ने लगाया चोटिल होने का आरोप घटना के बाद दूसरे पक्ष ने भी मारपीट में चोटिल होने का दावा किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मेडिकल परीक्षण के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। कोतवाली प्रभारी कन्हई प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।