बलरामपुर के उतरौला में लेखपालों ने मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। बरेली में लेखपाल की हत्या से आहत लेखपालों ने मंगलवार शाम तहसील सभागार में शोकसभा कर मृतक लेखपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बरेली की लेखपाल की हत्या मामले में दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर विरोध कर रहे हैं। “जनहित में तत्पर, फिर भी असुरक्षित” मंगलवार शाम बलरामपुर के उतरौला तहसील परिसर में लेखपालों ने नारेबाजी करते हुए मृतक लेखपाल के परिवारजन को न्याय दिलाने की मांग की है। आयोजित शोकसभा को अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि लेखपाल हमेशा आम जनता के हितों के लिए तत्पर रहते हैं। इसके बावजूद बरेली के लेखपाल साथी मनीष कश्यप की हत्या बेहद निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे घटना से लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। सुरक्षा के प्रति लेखपाल चिंतित संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि लेखपाल की हत्या से प्रदेश के सभी लेखपाल दुखी है। साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं। सरकार को इस मामले पर कड़ा रूख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान देवी बक्श सिंह, सुनील कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, गीता, सत्यम सक्सेना, राहुल, संदीप, शिवम, अजय, उमेश, महेश चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।