बलरामपुर में शुक्रवार को सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पचपेड़वा का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिनमें डॉ. संगीता पांडेय, डॉ. आकांक्षा सिंह और बीएचडब्ल्यू अनूप पांडेय शामिल हैं। सीएमओ ने इन कर्मियों का वेतन रोकने और संबंधित केंद्र प्रभारियों को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी, आईपीडी, जांच केंद्र और दवा वितरण केंद्र समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया। ओपीडी में 125 मरीजों का उपचार किया गया, 30 मरीजों के खून की जांच हुई, और 16 टीबी मरीजों की जांच की गई। सीएमओ ने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। साफ-सफाई और समुचित व्यवस्था के निर्देश निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए सीएमओ ने अधीक्षक को परिसर और भवन की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य सेवाएं शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाई जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सख्त चेतावनी और सुधार के निर्देश निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मरीजों तक समय पर पहुंचना चाहिए। इस दौरान डीएमओ राजेश पांडेय और संबंधित सीएचसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ के इस दौरे के बाद स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर अंकुश लगाने और व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।