बलिया के थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने एक शातिर पशु तश्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही 19 पशुओं को बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है। थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के प्रशिक्षु उप निरीक्षक सूरज पटेल की टीम बंशी बाजार के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग आदि कर रहे थे। इसी बीच प्रशिक्षु उप निरीक्षक प्रशान्त दूबे वहां पहुंच गये। पुलिस टीम द्वारा भ्रमणशील होकर चेकिंग कर रहे थे। ढोराडीह मोड़ के पास से एक अभियुक्त लल्लन पुत्र राम आशीष निवासी मुईया थाना सिकन्दरपुर को 09 गोवंश (गाय) व 10 बछड़ा व एक बाइक सहित पकड़ लिया। इस बीच चार गौ तस्कर फरार हो गये। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया
अभियुक्त से बरामद शुदा मवेशियों के बारे मे कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम लोग पशुओ को आस पास से पकड़ कर वध हेतु बिहार ले जाते हैं। आज भी इन पशुओं को बध हेतु बिहार लेकर जा रहे थे कि पकड़ लिये गये। हम लोगो का यही पेशा है हम यही धन्धा करके परिवार का पालन पोषण करते है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा
सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा ढ़ोराडीह मोड़ के पास 19 गोवंश बरामद किये गये है। साथ ही एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है। मौके से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। मौके से चार अभियुक्त फरार हो गयै हैं। ये सारे गोवंश पशु पैदल मार्ग होते हुए डूहा दियरा के पास नदी,नाव से पार करके बिहार ले जाये जाने वाले थे। थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गयी है।