Drishyamindia

बलिया में पानी से भरे गड्ढे में पलटी कार:महिला की मौत, पांच लोग बाल-बाल बचे; बारात से लौटते समय हुआ हादसा

Advertisement

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी गांव में द्वारचार के बाद लौट रही कार असंतुलित होकर पलटने से एक महिला की मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात की है। बैरिया थाना के मधुबनी गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे द्वार पूजा से वापस लौट कर जनवासा जा रही एक कार सड़क के किनारे के पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। आनन-फानन में लोगों द्वारा ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। कार में बैठी माधुरी देवी (50) वर्ष पत्नी स्व. शिवजी गुप्ता निवासी छाता को गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जबकि शेष पांच अन्य लोगों को सुरक्षित लोगों ने बाहर निकाल लिया। गंभीर रूप घायल माधुरी देवी को लोगों द्वारा तत्काल सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही माधुरी देवी की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि मधुबनी गांव निवासी कौशल कुमार गुप्ता की बेटी का रविवार को विवाह था। विवाह में चांदपुर से बारात आयी थी। द्वार पूजा के बाद बरात जनवासा में वापस लौट रही थी। तब तक शादी में शरीक होने आए कौशल कुमार गुप्ता के साढू की पत्नी छाता निवासिनी माधुरी देवी भी बारात में आई थी। उसने कार वाले से कहीं की मुझे भी लाज में छोड़ दीजिए। वह कार से लाज की तरफ जा रही थी।इसी बीच कार पंचायत भवन से 100 मीटर पहले असन्तुलित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें माधुरी की मौत हो गयी। जबकि कार के ड्राइबर सहित अन्य चार लोगों को हल्की चोटें आयी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े