बलिया शहर के चौक क्षेत्र में बाजार करने पैदल व दो पहिया वाहनों व अन्य वाहनों से अधिक संख्या में लोग आते-जाते हैं। चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालित होने के कारण प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है तथा यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न होती है। जिससे आमजनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आम जनमानस की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहर के चौक क्षेत्र को नो ई-रिक्शा जोन घोषित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न निर्धारित स्थानों पर चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। आवंटित किया गया रूट नम्बर बता दें कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू रुप से संचालन हेतु शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए पांच रूट निर्धारित कर ई-रिक्शा चालकों को रूट नम्बर आवंटित किया गया है । ई-रिक्शा हेतु आवंटित रूट नम्बर का सत्यापन ई-रिक्शा संचालन संगठन के माध्यम से कराया जा रहा है। ई-रिक्शा आवंटित रूट पर ही चलेंगे, पृथक रूट पर संचालित पाए जाने पर नियामानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी। चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा प्रवेश प्रतिबंधित स्थान बलिया शहर में कुछ क्षेत्र में ई-रिक्शा प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिनमें कासिम बाजार चौराहा, गुदरी बाजार चौराहा, उमाशंकर चौराहा, आर्य समाज रोड तिराह, हनुमानगढ़ी तिराहा और डायमंड तिराहा की तरह से जाने के लिए रोक लगा दी है।