बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर राजधानी रोड पर स्थित सुरेश होटल के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। वे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और निर्माणाधीन डिवाइडर से टकरा गए। दुर्घटना के बाद, घायलों को स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले गए। घायलों में एक की हालत गंभीर घायलों में से एक युवक की हालत नाजुक थी, जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों की पहचान बहेरी निवासी समीर खान (18), आमिर खान (22) और उमरगंज निवासी फरहान अहमद (31) के रूप में हुई है। ये सभी युवक गुरुवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे और जलालपुर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक निर्माणाधीन डिवाइडर से टकरा गई। निर्माणाधीन डिवाइडर के कारण हुआ हादसा सूचना के अनुसार, माल्देपुर से कदम चौराहा तक सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस दौरान सड़कों के बीच में डिवाइडर बनाए जा रहे हैं, जिनसे बाइक सवार टकरा कर घायल हो रहे हैं। यह दुर्घटना भी इसी निर्माणाधीन डिवाइडर के कारण हुई।