Drishyamindia

बलिया में समाधान दिवस पर छाया रहा भूमि विवाद:पेंशन मामले डीएम, एसपी ने बांसडीह में सुनीं शिकायतें, 98 में सिर्फ 5 का निस्तारण

Advertisement

बलिया जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने तहसील बांसडीह में जनशिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जरूरत
जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन कर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने की बात भी कही। “कोई भी शिकायत लंबित न रहे”
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर, गुणवत्तापूर्वक और समय पर निस्तारण करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। पेंशन, भूमि विवाद और प्रधानमंत्री आवास
समाधान दिवस में पेंशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड बनाने, विद्युत आपूर्ति, अवैध कब्जा हटाने और सड़क निर्माण से संबंधित कई मामले आए। इन सभी मामलों का त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यापति द्विवेदी और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े