उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी गांव की रहने वाली 32 वर्षीय मधुमालती का शव गांव के सिवान में मिला है। मृतका के मुंह से खून निकला हुआ था और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं। परिजनों के अनुसार, मधुमालती शनिवार की रात घर से बाहर गई थी। अगली सुबह उसका शव गांव के सिवान में मिला। मधुमालती की शादी 6 साल पहले बेलड़ी निवासी मुकेश से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं – एक 4 वर्ष और दूसरा 5 वर्ष का। मृतका के मायके वाले इस मामले को हत्या मान रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 2