Drishyamindia

बस्ती में संत गाडगे और रविदास जयंती समारोह:आईपीएस समेत कई अधिकारी पहुंचे हुए शामिल, संतों के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

बस्ती के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में संत गाडगे एवं संत रविदास कल्याण मिशन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संत गाडगे और संत रविदास की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने दोनों संतों के सामाजिक योगदान को याद किया। संत गाडगे ने समाज में स्वच्छता और शिक्षा को बढ़ावा दिया। संत रविदास ने जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने समानता और प्रेम का संदेश दिया। मुख्य अतिथि आईपीएस बीपी अशोक ने संतों के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आईएएस जय सिंह सहित कई प्रतिष्ठित अधिकारी मौजूद रहे। ऑडिटोरियम में एक विशेष पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसमें दोनों संतों के जीवन और शिक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें प्रदर्शित की गईं। आगंतुकों ने प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने संतों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े