Drishyamindia

बस्ती में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी:17 स्टूडेंट घायल, 3 गंभीर, बच्चे बोले- ड्राइवर अंकल मोबाइल पर बात कर रहे थे

Advertisement

बस्ती में बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि वैन का गेट खुल गया और बच्चे बाहर गिर गए। कुछ बच्चे वैन के नीचे दब गए। हादसे में 17 स्टूडेंट घायल हो गए, 3 की हालत गंभीर है। बच्चों ने कहा-ड्राइवर अंकल मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। हादसा सोमवार सुबह 7:45 बजे छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास हुआ। वैन में सवार स्टूडेंट किंग लेट मिशन स्कूल, अमोढ़ा के हैं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास का है। ड्राइवर सोनू 7:30 बजे 17 बच्चों को लेकर किंग लेट मिशन स्कूल अमोढ़ा जा रहा था। सेवरा लाला गांव से 1 KM आगे बढ़ते ही मारुति इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा कि घटना के समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था। वैन काफी तेज चला रहा था। वैन पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने के आरक्षी मुकेश यादव और केशव यादव घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को तुरंत घटना की सूचना देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर सोनू अमोढ़ा का रहने वाला है। हादसे की तस्वीरें… हादसे में ये स्टूडें हुए घायल हादसे में दीवांशी, संतोषी (पुत्रियां धर्मराज), जिया, फातिमा (पुत्रियां मो. सिकंदर), आतिफ खान, हुमैरा खान (पुत्र अब्दुल रहीम), मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद, रेहाना, अलीजा सिद्दीकी, अमीरा सिद्दीकी, मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक, हर्षिता (14 वर्ष), दीपांशु (9 वर्ष), और अर्पिता (7 वर्ष) घायल हो गए। यह सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर
घायल बच्चों ने बताया- ड्राइवर अंकल गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे। वैन काफी रफ्तार में भी थी। आस-पास के गांव के लोगों ने हम लोगों को बाहर निकाला है। 6 वर्षीय दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। दीप्ति को पहले हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। चालक की लापरवाही पर आक्रोश
ग्रामीणों ने चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोग स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन से कई बार कहा जा चुका है कि नई वैन भेजी जाए, लेकिन स्कूल प्रशासन लगातार बेकार वैन भेजता है। साथ ही ड्राइवर भी ट्रेंड नहीं है। कई तो नाबालिग ड्राइवर भी वैन चलाते हैं। जिनके पास लाइसेंस भी नहीं है। हर्रैया सीओ संजय सिंह ने बताया, “वैन ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। वैन तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। ड्राइवर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वैन ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। ———————————————————————— ये भी पढ़ें…. लखनऊ में सीएम आवास से कुछ दूरी पर ट्रक पलटा:चालक और क्लीनर घायल; उत्तराखंड से आंध्रप्रदेश जा रहा था लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के बंदरियाबाग चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। सीएम आवास से कुछ दूर पर हुए हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार देर रात की है। ट्रक में 34 टन लोड था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 18 टायरा ट्रक मोड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े