चित्रकूट के झांसी-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर बस ने ओवरटेक करते समय बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम 7 बजे खोह के सुखनंदनपुर के पास की है। मृतक की पहचान कोतवाली कर्वी के खोह निवासी अनुपम पयासी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनुपम कर्वी से अपने गांव खोह जा रहा था। सुखनंदनपुर के पास एक बस ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अनुपम को परिजनों और स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से सोनेपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post Views: 2