कैसरगंज तहसील के उपजिलाधिकारी के खिलाफ आज अधिवक्ताओं ने तहसील गेट से प्रदर्शन शुरू करते हुए जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी। अधिवक्ताओं का कहना है कि उपजिलाधिकारी अधिवक्ताओं के साथ ही आम जनमानस से अक्सर दुर्व्यवहार करते हैं। इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है। एसडीएम कैसरगंज आलोक कुमार के मनमाने रवैये और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ता उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग कर रहें हैं। सभी का कहना है कि अगर उन्हें यहां से नहीं हटाया जाता है तो आगे भी हम प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम ने आरोपों को निराधार बताया
अधिवक्ताओं की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं कैसरगंज के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने अधिवक्ताओं की ओर से उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।