बहराइच जिले के रामगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवकुमार दुबे की सोमवार रात गश्त के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात दो बजे उनकी मौत हो गई। उप निरीक्षक की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना का विवरण शिवकुमार दुबे सोमवार रात को गश्त पर थे, तभी उनकी तबियत बिगड़ गई। साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचित किया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंद्रह माह से रामगांव थाने में तैनात रामगांव थाने के थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक शिवकुमार दुबे पिछले 15 माह से रामगांव थाने में तैनात थे। वह देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा बिट्ठल के निवासी थे। उनकी अचानक तबियत खराब होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।