Drishyamindia

बहराइच में तेंदुए के अटैक का LIVE VIDEO:छलांग लगाकर युवक की गर्दन दबोची; लाठी लेकर खड़ी भीड़ देखती रह गई

Advertisement

बहराइच में तेंदुए ने पुलिया पर खड़े युवक पर अटैक कर दिया। छलांग लगाकर उसकी गर्दन पकड़ी। बगल में भारी संख्या में लोग लाठी लेकर खड़े थे, लेकिन उसके पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। भीड़ सिर्फ शोर मचाती रही थी, फिर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। मामला कतर्नियाघाट जंगल से सटे बरगदहा गांव का है। सुबह 7 बजे तेंदुआ गांव में पहुंचा। पहले किसान पर अटैक किया। इसके बाद 2 घंटे में 4 और लोगों पर हमला किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डीएफओ ने टीम भेजी। वन विभाग ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। DFO ने कहा- सुरक्षा को देखते हुए पिंजरा लगाया जाएगा। तेंदुए के हमले 3 तस्वीरें… तेंदुए ने 5 लोगों पर किया हमला, तीनों गंभीर घायल तेंदुए ने सुबह खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तेंदुआ बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया। इसमें संदीप भी घायल हो गए। फिर तेंदुआ शत्रुघ्न के घर के अंदर घुस गया। उन पर भी हमला कर दिया। वहां से भागते वक्त पुलिया पर खड़े शंकर दयाल पर अटैक कर दिया, फिर जंगल में भागते समय वीरेंद्र पर हमला कर दिया। 5 से 2 गंभीर की हालत गंभीर है। दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डीएफओ बोले- ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगेगा
ग्रामीणों पर तेंदुए के हमले की सूचना पर डीएफओ बी शिव शंकर ने वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा। टीम ने तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया। डीएफओ ने बताया कि हमले में घायल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आज शाम तक पिंजरा लगाया जाएगा। तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में
गांव का यह इलाका जंगल से सटा हुआ है, जिससे वन्य जीव अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। तेंदुए के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ये खबर भी पढ़ेंः- मिल्कीपुर में दरोगा की धमकी के बाद सपा नेता लापता:कहा था- शराब बांट रहे हो, अखिलेश भी नहीं बचा पाएंगे अयोध्या के मिल्कीपुर में दरोगा के खिलाफ पोस्ट लिखने के बाद से सपा नेता लापता हो गया है। आरोप है कि उसे दरोगा ने फोन पर धमकाया। कहा- शराब बांटते हो, अखिलेश यादव भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। मिट्‌टी में मिला दूंगा। इसका एक ऑडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े