बहराइच के अलग अलग इलाकों में हुए हादसों में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। रूपईडीहा थाने में स्थित तुलसीपुर ग्राम के रहने वाले वाले ग्रामीण शाहिद की तीन साल की बेटी को ग्राम में आई बारात में शामिल एक कार ने टक्कर मार दी। परिजन उसे इलाज के लिए लेकर स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं बाराबंकी में स्थित टिकैत नगर के रहने रहने वाले कमलेश अपने साथी राजेंद्र के साथ जिले के हुजूरपुर इलाके में स्थित बसंतपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। जब ये लोग गंगटईया पुल के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही एक बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार राजेंद्र व दूसरी बाइक पर सवार भूरे व सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना हुजूरपुर पुलिस को दी , जानकारी पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा , जहां पर सभी का इलाज चल रहा है ।