Drishyamindia

बांदा में पूर्व डीजीपी ने छात्रों से किया संवाद:बोले- विद्याध्ययन सबसे बड़ा यज्ञ है, पैलानी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

पैलानी। पैलानी तहसील अंतर्गत पैलानी कस्बे स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, सुलखान सिंह ने पहुंचकर छात्रों के साथ संवाद किया और परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दीं। एसडीएम ने परीक्षा की तैयारी पर दिया जोर कार्यक्रम में एसडीएम पैलानी, शशिभूषण मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए अब केवल दो महीने का समय बचा है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे इस समय का पूरा उपयोग करें और पूरी तन्मयता से तैयारी करें। एसडीएम ने विशेष रूप से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। पूर्व डीजीपी ने विद्याध्ययन को किया महत्त्वपूर्ण पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्याध्ययन करना सबसे बड़ा यज्ञ है। उन्होंने कहा, “माता-पिता ने आपको पढ़ने के लिए स्वतंत्र रखा है, ऐसे में आपको अपने विषय पर गंभीरता से ध्यान केंद्रित करना चाहिए।” इसके अलावा, उन्होंने परीक्षा में सटीक और संक्षिप्त उत्तर लिखने की सलाह दी और निबंध का अभ्यास करने को भी महत्वपूर्ण बताया। अखबारों से संपादकीय पढ़ने की दी सलाह सुलखान सिंह ने छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों के संपादकीय कॉलम को पढ़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह आदत विद्यार्थियों के लेखन कौशल और सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगी। शिक्षकों की सराहना, प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त कार्यक्रम के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रावेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षकों इंद्रजीत सिंह, वासुदेव वर्मा, शिवबहादुर पटेल, आनंद सिंह यादव, ज्ञान सिंह, मुदित कुमार, राकेश सिंह चंदेल का धन्यवाद किया, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह ने किया और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें परीक्षा के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े