Drishyamindia

बांदा में मकान में लगी आग:गृहस्थी का पूरा सामान जलकर हुआ खाक, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

Advertisement

बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेर्राव गांव में अज्ञात कारणों से एक रिहायशी मकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान और कीमती गहने जलकर खाक हो गए। यह घटना उमानंद सिंह के मकान में हुई, जहां अचानक आग की लपटों ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद घर की महिलाएं और अन्य परिजन भयभीत होकर बाहर भागे और मोहल्ले में शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने समरसेबल और हैंड पंप से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने काफी नुकसान कर लिया। फायर ब्रिगेड की देरी से बढ़ी मुश्किलें मकान में लगी आग की सूचना तुरंत बबेरू कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इस बीच, घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। नुकसान की जानकारी पीड़ित उमानंद सिंह ने बताया कि आग में उनके घर के सभी सामान जलकर राख हो गए। घर में रखे बक्सों में महिलाओं के कपड़े, नगद रुपए, गहने, टीवी, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। उन्होंने अनुमान जताया कि इस हादसे में लगभग 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन को दी गई जानकारी उमानंद सिंह ने इस घटना की सूचना लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को दे दी है। प्रशासन से मदद की उम्मीद जताते हुए पीड़ित ने नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े