Drishyamindia

बाइक टकराने पर मथुरा में दो पक्षों में हिंसक झड़प:पथराव और फायरिंग में कई घायल, पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया, 38 पर केस दर्ज

मथुरा की मांट तहसील के गांव बेगमपुर में बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना रात को शुरू हुई, जब अजीत और हीरालाल की बाइक आपस में टकरा गईं। इस छोटी सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए। रात के झगड़े के बाद सुबह फिर से विवाद शुरू हो गया। सूचना मिलते ही कस्बा प्रभारी राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी राजीत वर्मा के अनुसार कस्बा प्रभारी की तरफ से 38 लोगों के खिलाफ बलवे का केस दर्ज किया गया है। इस बीच एक महिला श्यामवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीओ गुंजन सिंह से शिकायत की है कि पुलिस ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की। सीओ ने बताया कि महिलाओं की शिकायत की जांच की जा रही है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। तस्वीरों में देखिए बवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े