Drishyamindia

बाइक से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी कार:शाहजहांपुर में 7 लोग घायल, महाकुंभ से लौट रहा था उत्तराखंड का परिवार

शाहजहांपुर के लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर एक सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ से लौट रहे उत्तराखंड के एक परिवार की कार की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उधम सिंह नगर निवासी मनोज कुमार अपने रिश्तेदार दिनेश चंद्र और परिवार के छह सदस्यों के साथ कार में सवार थे। इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। देर शाम को जब वे रोजा थाना क्षेत्र के वृंदावन ढाबे के पास पहुंचे, तभी वहां खड़े लखीमपुर के जसमाधि गांव निवासी बिंद्रा प्रसाद की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गड्ढे से कार को निकालने का काम चल रहा है। सभी घायलों का इलाज जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े