बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कैंटर को रोककर तलाशी ली। इस दौरान कैंटर से 6 प्रतिबंधित पशु बरामद हुए, जिनमें से 3 पशुओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में शामली निवासी फैजान पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कैंटर, एक वैगनर कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी इन प्रतिबंधित पशुओं को शामली से गाजियाबाद ले जा रहा था। बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गौवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Post Views: 4