बागपत में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। किसान धर्मवीर सिंह, जो लगातार अपने बिजली के बिल जमा कर रहा था, उसके जमा किए गए 73,305 रुपये का रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है। इस लापरवाही के चलते विभाग ने किसान का विद्युत कनेक्शन काट दिया, जिससे किसान का परिवार परेशान है। रसीदें दिखाने के बाद भी विभाग के पास नहीं रिकॉर्ड पूरा मामला बागपत जनपद के गांव है जहां गांगनौली गांव निवासी किसान धर्मवीर सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2000 में विद्युत विभाग से घर का दो किलोवाट का कनेक्शन कराया था। जिसका उन्हें ने वर्ष 2007 में 1000 व 7,932 रुपए दोघट बिजलीघर पर जमा कर दिए। 2020 से 2021दिसम्बर तक पूरा बिल जमा कर दिया था। जिसकी सारी रसीद पीड़ित किसान के पास है। किसान धर्मवीर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जमा बिल की रसीद दिखाई तो विद्युत विभाग के पास कोई भी रसीद जमा नहीं मिली। जिससे किसान के द्वारा रसीदों से जमा किए गए 73,305 रुपए गायब हो गए। जिसका विभाग के पास कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। पीड़ित किसान का विभाग के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन भी काट दिया गया। जिससे किसान परिवार परेशान है। धर्मवीर ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों का आश्वासन वहीं इस संबंध में एसडीओ बड़ौत द्वितीय रजत गुप्ता ने बताया कि किसान द्वारा जमा की गई रसीदों से मंगवा कर जांच की जाएगी। जिसके बाद बिल ठीक करा दिया जाएगा। किसान व अन्य किसी भी विद्युत उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी किसान की समस्या का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा।