बागपत में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। सिसाना गांव में 23 फरवरी को होने वाली शादी पर दूल्हे पक्ष की दहेज की मांग ने ग्रहण लगा दिया है। लड़की के भाई उमेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन श्वेता की शादी नोएडा निवासी प्रशांत के साथ तय हुई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कार्ड भी बंट चुके हैं। उमेश ने बताया कि वे अब तक 25 लाख रुपए और काफी आभूषण दहेज में दे चुके हैं। लेकिन अब लड़के वालों ने फोन करके एक फ्लैट की अतिरिक्त मांग कर दी है। लड़की पक्ष के मना करने पर दूल्हे के परिवार ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दे दी। उमेश ने बताया कि उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़के वाले नहीं माने और लगातार दहेज को लेकर उत्पीड़न कर रहे हैं। परेशान होकर श्वेता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उमेश ने कहा कि अब वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। उन्होंने अपना सामान वापस मांगा है और प्रशांत के परिवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।