बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के किनारे पर आज सुबह खेकड़ा तहसील के पास स्क्रैप यार्ड में आग लग गई। धुएं के साथ उठी लपटों को देखकर लोग दहशत में आ गए। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। यह फैक्ट्री राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई की बताई जाती है। दरअसल खेकड़ा तहसील के सामने राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई का स्क्रैप यार्ड है, जिसमें पुरानी गाड़ियों को नष्ट किया जाता है। आज सुबह लगभग 9 बजे अचानक फैक्ट्री से धुएं के साथ आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठती देख लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद पुलिस और फायरकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन एक गाड़ी से काम नहीं चली तो 4 और गाड़ियां मंगाई गई। जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि स्क्रैप यार्ड में वेस्ट मटेरियल में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। सीएफओ बोले- आग से कोई जनहानि नहीं सीएफओ अमरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि सुबह 9.20 बजे फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि एक फैक्ट्री में आग लगी हुई है। यहां पर एक गाड़ी तुरंत भेजी गई। यहां आने पर पता चला कि आगे का विस्तार ज्यादा है, जिसके बाद चार और गाड़ियों को मंगाया गया। आग को बुझा लिया गया है, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। एक हेड कॉन्स्टेबल को दौरा आया था, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बार पहले भी फैक्ट्री के पीछे एक तार टूटकर गिरा था, जिससे 3 माह पहले भी इसमें आग लग गई है।