बागपत के संतोषपुर गांव के जंगलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे 60 बेसहारा गोवंशों को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर गौशालाओं में भिजवा दिया। जिला विकास अधिकारी (CDO) अखिलेश कुमार चौबे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। ग्रामीणों और किसानों ने इस पहल पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। किसानों की लंबे समय से मांग थी कि बेसहारा गोवंशों को जंगल से हटाया जाए, क्योंकि वे लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे थे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी ने रेस्क्यू टीम का गठन किया। सुबह से लेकर देर शाम तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
टीम ने सुबह से ही संतोषपुर के जंगल में ऑपरेशन शुरू किया और अलग-अलग स्थानों से 60 गोवंशों को पकड़ा। इन गोवंशों को सरूरपुर कला, मितली और सीसाना गांव की गौशालाओं में भेजा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम का पूरा सहयोग किया। किसानों ने जताया आभार
ग्रामीणों और किसानों ने कहा कि इस पहल से उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। किसान रामलाल ने बताया, “गोवंशों की वजह से हमारी फसलें बर्बाद हो रही थीं। जिला प्रशासन ने हमारी परेशानी समझी और तुरंत कार्रवाई की। इसके लिए हम आभारी हैं।” जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे ने बताया, “संतोषपुर गांव से 60 बेसहारा गोवंशों को रेस्क्यू कर गौशालाओं में शिफ्ट किया गया है। आगे भी इस तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”