फरीदाबाद से बारात में झांसी आया एक युवक नहर में डूब गया। 7 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद युवक का कोई सुराग नहीं लगा। अब पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया गया है। साथ ही तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। शनिवार सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। घटना समथर कस्बे की है। पुल से कूदा और डूब गया अरमान फरीदाबाद के सारण निवासी अरमान श्रीवास (22) पुत्र रामू श्रीवास अपने रिश्तेदार की बारात में समथर के खटकयाना मोहल्ले में आया था। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसके दोस्त बारात घर के पास बनी नहर में नहा रहे थे। दोस्त नहर में नहाकर बाहर आ गए। तभी होड़बाजी में युवक ने पुल से छलांग लगा दी। नहर गहरी होने के कारण अरमान डूबने लगा। जब तक आसपास के लोग नहर में कूदे, युवक डूब चुका था। इसके बाद काफी लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर तलाशी कराई। 7 घंटे की तलाशी के बाद अरमान का कोई सुराग नहीं लग पाया। अब सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। नहर का पानी बंद कराया समथर थानाध्यक्ष अनुज गंगवार ने बताया कि अरमान का सुराग नहीं लग पाया। तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। साथ ही पारीछा बांध से नहर का पानी बंद करा दिया गया है। अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। शनिवार सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।