बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है। यहां मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में लापरवाही और संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर चौकी प्रभारी हथौंधा, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह, और दो बीट सिपाही भूपेंद्र सिंह व शुभम शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी रामसनेहीघाट के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि बाराबंकी की स्वाट-सर्विलांस पुलिस टीम ने बुधवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के माध्यम से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर कार्रवाई करते हुए रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के कोटवा सड़क से 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। 600 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
टीम ने इनके कब्जे से 600 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख रुपये है और 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की है। बता दें कि रामसनेहीघाट क्षेत्र में मादक पदार्थों के नेटवर्क के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रामसनेहीघाट कोतवाली अंतर्गत चौकी प्रभारी हथौंधा, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह और दो बीट सिपाही भूपेंद्र सिंह व शुभम शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई, जिन्हें पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी रामसनेहीघाट के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा।