बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खेतासराय में रविवार की देर रात एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दुकान से उठती लपटों ने विकराल रूप ले लिया। दुकान में रखा लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है की कपड़े की दुकान में आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दुकान में लगी भीषण आग का वीडियो भी बनाया जो अब सामने आया है। वीडियो में आग की विकराल लपटें दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में लिए हुए नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लगातार बढ़ती लपटों के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। इस घटना से आसपास के अन्य दुकानदार व्यापारियों में भी डर का माहौल बना रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत से पाया काबू
दमकलकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा कपड़ा और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना से पीड़ित दुकानदार काफी परेशान और हताश हैं।