बाराबंकी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में खेलते समय एक 4 साल का मासूम बच्चा खौलते दूध से भरे भगोने में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी लेकर गए, लेकिन गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला रामसनेहीघाट तहसील के चौरीअलादासपुर गांव निवासी राजू का 4 साल पुत्र ओमप्रकाश सुबह 9 बजे घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास में रखे भगोने में खौलते दूध में जा गिरा। बच्चे की चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामसनेहीघाट लेकर गए। सीएचसी रामसनेहीघाट में बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया, “बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।” घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के पिता राजू ने बताया कि दूध को सुबह गर्म कर भगोने में रखा गया था। खेलते-खेलते मासूम अचानक उसमें गिर गया, जिससे यह हादसा हो गया।