बाराबंकी में सपा विधायक मारिया शाह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे के वक्त विधायक बहराइच से लखनऊ जा रही थीं। इसी दौरान बाराबंकी में विधायक की कार बस से टकरा गई। बहराइच से मटेरा विधानसभा सीट से सपा विधायक मारिया शाह शनिवार को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ जा रही थीं। उनके साथ में उनका बेटा भी था। लखनऊ में मौजूद पति यासर शाह ने बताया कि बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में कार एक रोडवेज बस से टकरा गई। आवारा पशु को बचाने में हुआ हादसा
यासर शाह ने बताया कि लखनऊ-बहराइच हाइवे पर मसौली थाना क्षेत्र से गुजरते समय सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गए। जिसके चलते रोडवेज बस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारा। हमारी कार की रफ्तार तेज थी। हमारे ड्राइवर ने भी इमरजेंसी ब्रेक मारा। जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार का दाहिना हिस्सा बस से टकरा गया। हालांकि, हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसा बहुत ही गंभीर था, लेकिन शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। दूसरी गाड़ी से विधायक को भेजा गया
सूचना मिलते ही पुलिस और सपा कार्यकर्ता दुर्घटना वाली जगह पहुंचे। विधायक को दूसरी गाड़ी से लखनऊ रवाना किया गया। मसौली इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने बताया कि विधायक की कार की जिस बस से टक्कर हुई है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। विधायक की ओर से कोई शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। ————————– यह खबर भी पढ़ें बिजनौर में रो पड़े मुश्ताक खान, बोले-थैंक्स यूपी पुलिस, पुलिस को दर्ज कराया बयान, कहा- मैं बहुत डरा हुआ था ‘मुझे 20 नवंबर को किडनैप कर बदमाश दिल्ली स्थित जैन शिकंजी रेस्टोरेंट पर ले गए। फिर बिजनौर में लवी पाल के घर में बंधक बनाकर रखा। मैं बहुत डरा हुआ था और रातभर नहीं सो पाया था। बदमाशों के नशे में होने के बाद किसी तरह जान बचाकर भागा।’ यह बातें पुलिस से एक्टर मुश्ताक खान ने बिजनौर में कही। वह आपबीती बताते समय रो पड़े। एसपी अभिषेक झा ने उन्हें ढांढस बंधाया। मुश्ताक शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने पहुंच थे। यहां पढ़ें पूरी खबर