बाराबंकी में नकली नमक फैक्ट्री पकड़ी गई है। छापेमारी में फैक्ट्री से टाटा और पतंजलि कंपनी के रैपर मिले। 15 दिन पहले ही किराए पर गोदाम लेकर अवैध कारोबार की शुरुआत की गई थी। गोदाम के मालिक जगदीश प्रसाद हैं। दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शुक्लाई गांव में ब्रांडेड कंपनी के रैपर में मिलावटी नमक बेचा जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने टीम के साथ गुरुवार दोपहर फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री पर ताला लगा था, जिसे टीम ने तोड़ दिया। टीम ने मौके से पतंजलि ब्रांड की 230 प्रिंटेड बोरियां जब्त की। इनमें लूज नमक भरा था। इसके अलावा टाटा नमक के 250 पैकेट्स बरामद किए। 334 खुले पैकेट और खाली रैपर भी मिले। सब्जी मसाले भी जब्त किए गए हैं। कुल करीब 10 लाख का माल पकड़ा गया है। कंपनियों के मालिक को सूचना दी गई है। सैंपल भी लिए हैं। देखें छापेमारी की 4 फोटो… मैगी मसाले और मशीनें हुईं बरामद टीम को फैक्ट्री से राजेश मीट मसाले के 8 पैकेट, सब्जी मसाले के 14 पैकेट, सीलिंग मशीन, वेइंग मशीन और पैकिंग के सामान मिले हैं। गोदाम मालिक जगदीश प्रसाद ने बताया, यह परिसर 15 दिन पहले अर्पण गुप्ता नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था। जब उन्होंने आधार और रेंट एग्रीमेंट की बात की, तो अर्पण गुप्ता ने वहां आना बंद कर दिया। टाटा नमक के करीब 6 हजार खाली रैपर मिले इससे पहले बुधवार को टीम ने अर्पण गुप्ता उर्फ राहुल गुप्ता की शांति विहार कॉलोनी में भी छापा मारा था। यहां से टाटा नमक के करीब 6 हजार खाली रैपर मिले। इसके अलावा टॉफी, चॉकलेट, मैगी मसाला, व्हील डिटर्जेंट के दो हजार खाली रैपर, हारपिक के एक हजार खाली और भरे डिब्बे, हारपिक के 100 स्टीकर और खाद्य सामग्री मिली। परिसर में आरके इंटरप्राइजेज नाम के बैनर और कुछ बिल बुक भी मिलीं। इस बैच के नमक आपके पास हों तो न खाएं सहायक खाद्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया, नमक के पैकेट पर पैकिंग तारीख नवंबर, 2024 और यूज्ड बाइ डेट अक्टूबर 2025 और बैच नंबर डीएल दर्ज है। उन्होंने टाटा नमक के व्यवसायियों और उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा, ऐसा नमक का कोई पैकेट अगर उनके पास मौजूद है तो उसका उपयोग न करें। साथ ही इसकी सूचना कार्यालय खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन को दें, जिससे कार्रवाई की जा सके। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) अयोध्या मंडल बीके सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवा श्रीवास्तव, भगौती प्रसाद, पल्लवी तिवारी, प्रिया त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा व खाद्य सहायक पवन, शिव कुमार शामिल रहे। कंपनी के अधिकारियों को दी गई सूचना सहायक आयुक्त खाद्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया, दोनों परिसरों को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सीज कर दिया गया है। इसके अलावा टाटा साल्ट, पतंजलि साल्ट और राजेश मसाले के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है और उन्हें इस मामले में कॉपीराइट उल्लंघन और अन्य विधिक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। ——————– ये भी पढ़ें… मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए दी थी बच्ची की बलि:लखनऊ में महिला गिरफ्तार; पति से किडनैप करवाया, कलावा से कसा गला लखनऊ में 8 साल की बच्ची को एक पति-पत्नी ने सिर्फ इसलिए मार डाला कि उनकी मर्दाना ताकत बढ़ जाए। दोनों हमेशा जवान बने रहें। इसके लिए महिला ने पति से 8 साल की बच्ची को किडनैप करवाया। पूजा-पाठ किया और फिर कलावा से बच्ची का गला घोंट दिया। छात्रा की लाश 1 फरवरी को सड़ी-गली हालत में नाले में मिली थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पति सोनू ने पहले ही पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-211236_1738863663-oy4wsi-300x300.png)