सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मंगलवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पदों के लिए टेंडर वोटिंग कराई गई। इस प्रक्रिया में केवल 18 वकील मतदाताओं ने भाग लिया।मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन के कुल 928 सदस्य/वकील मतदाता हैं। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टेंडर वोटिंग आयोजित की गई, जिसमें केवल 18 वकील मतदाताओं ने वोट डाले। वोटिंग करने वाले वकील वोटिंग में राजेश कुमार पाठक, जितेंद्र देव पांडेय, शुद्धी नारायण देव पांडेय, अमित कुमार सिंह, अतुल कुमार पाठक, गौरव अग्रवाल, जय प्रकाश शुक्ल, रमाकांत श्रीवास्तव, रविकांत राय, सुरेश चंद्र दुबे, तेजमणि पांडेय, विमलेश कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र देव पांडेय, गौरव कुमार श्रीवास्तव, अविनाश यादव, रंजीत सिंह, और अवधेश कुमार मिश्र शामिल हैं। आगे की प्रक्रिया चुनाव के लिए टेंडर वोटिंग का आयोजन उन वकीलों के लिए किया गया है, जो 20 दिसंबर को किसी जरूरी कार्य से बाहर रहेंगे। अब 20 दिसंबर को कुल 910 वकील मतदाता मतदान में भाग लेंगे। 21 दिसंबर को मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।