Drishyamindia

बाल उगाने की दवा लगाते ही हुआ इंफेक्शन:मेरठ में पीड़ित बोला- ऐसा लगा मानो सिर में चींटियां काट रही हों

Advertisement

मेरठ में गंजों के सिर पर फ्री की दवा लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले सलमान, समीर और इमरान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। तीनों पर एक पीड़ित की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा गया। पीड़ित व्यक्ति मेरठ के मवाना निवासी शादाब राव हैं।
शादाब राव टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस करते हैं। शादाब ने बताया कि उन्होंने भी इन लोगों से बाल उगवाने वाली दवा लगवाई, लेकिन उस दवा से उनको इंफेक्शन हो गया। शादाब ने इस टीम पर भोलेभाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने और मिसबिहेव करने का आरोप लगाया है। पीड़ित शादाब ने दैनिक भास्कर को अपनी आपबीती बताई पढ़िए… इंस्टाग्राम के जरिए मैं भी दवा लगवाने पहुंचा
पीड़ित शादाब ने दैनिक भास्कर को अपनी पूरी पीड़ा बताई। शादाब ने बताया कि उनके सिर में बाल धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। सिर के दो साइड से बाल उड़ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान, समीर की स्टोरी देखी थी। सलमान नाम का एक व्यक्ति इस तरह से मेरठ में बाल उगाने वाली दवाई लगाने आ रहा है। इसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। कैंप लगाकर दवा लगाता है, इससे लोगों को फायदा मिल रहा है। दवा पूरी तरह फ्री लगाता है। 2 दिन यहां पर कैंप होना है। उसी स्टोरी को देखकर मैं भी यहां लिसाड़ी गेट इलाके में अपने दवा लगाने आ गया। भीड़ में ढाई घंटे बाद आया नंबर
यहां इतनी भीड़ थी कि बहुत ज्यादा। लगभग 5 से 7 हजार लोग थे जो दवा लगवाने आए थे। पूरे ढाई घंटे इंतजार करने के बाद मेरा नंबर आया। जब उन लोगों ने मेरे सिर में दवाई लगाई, लगभग 2 मिनट बाद ही मेरे सिर में जलन होने लगी। जैसे चीटिंया चल रही हो। मेरे सिर में मवाद वाली फुंसियां हों गईं। पूरे सिर में इंफेक्शन हो गया। दवा लगाते ही सिर में जलन,एलर्जी शुरू
जब मैंने दोबारा दवाई लगाने वालों से अपने सिर में जलन, खुजली की बात कही तो उन्होंने मुझे डांट दिया, कहा इस तरह से होता है, हमारे पास इतना टाइम नहीं कि बैठ कर तेरी बातें सुनें। उधर मेरे सिर में खुजली बढ़ने लगी मैंने दोबारा उनसे कहा तो उन्होंने मुझसे बदत्तमीजी कर दी। कहा तेरी वजह से थोड़े बैठे रहेंगे यहां पर हमें जाना भी है और भी लोगों को देखना है। यह सुनकर मैं वहां से चला आया। यहां हेयर स्पेशलिस्ट के पास ईव्ज चौराहा पर गया। वहां मैंने डॉक्टर को दिखाया अपनी सारी बात बताई। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि एलर्जी हो गई है। उन्होंने मुझे सिर में लगाने की दवा दी और खाने के लिए टेबलेट बताए। वो लेकर मैं थोड़ी देर डॉक्टर के यहां रुका, फिर वापस मवाना अपने घर आ गया। डॉक्टर को दिखाया फिर दी तहरीर
इसके बाद मैंने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। उन लोगों की दवा से मेरे सिर में मवाद वाली फुंसी हो गई फिर वो मेरी बात भी नहीं सुन रहे थे। अरे आप किसी को दवा लगा रहे हो तो उसकी परेशानी तो सुन लो।
मैं यही चाहता हूं कि इन फर्जी लोगों के कारण और भी लोगों का नुकसान हो जाए, जिस तरह मेरे साथ गलत हुआ औरों के साथ न हो ये फर्जी दवा देते हैं इसलिए इन पर एक्शन लिया जाए। मुझे नहीं लगता इससे किसी को भी आराम होता होगा,
आदमी सोचता है कि 20 रुपए की दवा है फ्री की दवा है चलो एक बार आजमा लें। इसलिए लोग कहीं शिकायत भी नहीं करते। लेकिन इस दवा से काफी लोगों को परेशानी हो रही है। ये बिल्कुल फर्जी लोग है।
अपनी तहरीर में शादाब ने ये लिखा
शादाब राव पुत्र जलील अहमद निवासी म0न0 581 प्रहलादनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। कहा कि बिजनौर के रहने वाले सलमान और उसकी टीम मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। वो लोगों को सिर में बाल उगाने के नाम पर दवा देते हैं। शादाब ने बताया कि इस दवा से उसके अपने सिर में खुजली हो गई और एलर्जी हो गई। इसलिए उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। शादाब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
बिजनौर, दिल्ली के रहने वाले हैं आरोपी अरेस्ट किए गए तीनों आरोपियों में सलमान पुत्र इकबाल जो दौलतपुर नूरपुर बिनौर का रहने वाला है। इन दिनों दिल्ली में किराए का मकान लेकर शहादरा में रहता है। दूसरा आरोपी इमरान पुत्र इरफान है जो जाफराबाद शहादरा दिल्ली में रहता है। तीसरा आरोपी समीर पुत्र शमीम है जो सिवाला कला बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। तीनों के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े