बिजनौर जिले के एसपी अभिषेक ने जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए 4 इंस्पेक्टर और 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस कदम के जरिए पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने का प्रयास किया गया है। एसपी अभिषेक ने देर रात जिले के कुल 14 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए। इसमें 4 निरीक्षक और 10 उप निरीक्षक शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात किया गया है। नवीनतम तैनातियां: धीरेन्द्र गंगवार और योगेंद्र सिंह
इंस्पेक्टर धीरेन्द्र गंगवार को नहटौर थाना का क्राइम इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि योगेंद्र सिंह को नजीबाबाद थाना का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। इन दोनों अधिकारियों को जिले की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य तबादले: अधिकारियों की नई तैनातियां
इस फेरबदल के तहत इंस्पेक्टर पुष्पा देवी को पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस और इंस्पेक्टर सुनील कुमार को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इसके अलावा, 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। नई तैनाती में इन उपनिरीक्षकों को मिली जिम्मेदारी
दीपक कुमार को थाना नगीगा देहात, महेन्द्र सिंह नागर को थाना हीमपुर, गोपाल सिंह को थाना धामपुर, ललित मोहन शर्मा को थाना बढ़ापुर, राजीव कुमार को चौकी प्रभारी रानी बाग़ धामपुर, राजेश कुमार को थाना स्योहारा, प्रदीप कुमार को थाना स्योहारा, विनोद कुमार पांडेय को प्रभारी मानवाधिकार सेल, रोबिन सिंह को थाना किरतपुर और शौकत अली को प्रभारी चौकी बेगावाला कोतवाली शहर की कमान सौंपी गई है। एसपी की रणनीति से कानूनी व्यवस्था में सुधार
एसपी अभिषेक का यह कदम जिले में पुलिस प्रशासन को सक्रिय और उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि अपराधों पर काबू पाया जा सके और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।