बिजनौर में मामूली विवाद के चलते एक कई लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट और पथराव किया। मारपीट और पथराव का वीडियो पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा का है, जहां से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक घर पर कुछ लोग हमला करते हुए और पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। काजीपाड़ा के रहने वाले रमेश पुत्र श्याम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ईदगाह रोड काजीपाड़ा का रहने वाला है। 4 दिसंबर को उसकी बेटी की शादी थी। शादी में धर्मवीर और परवीन को भी निमंत्रण दिया गया था। धर्मवीर और उसका लड़का अक्षय और उसके साथ हिमांशु व निखिल भी शादी में शामिल हुए थे। आरोप है कि इन लोगों ने उसकी लड़की की शादी में जमकर बदतमीजी की थी और डीजे पर डांस करते हुए हवाई फायर कर आतंक भी फैलाया था। उस समय उसने उनकी मान-मनौव्वल कर समझा-बुझाकर घर भेज दिया था। घर का सामान भी तोड़ दिया
इसी की रंजिश यह लोग उससे रख रहे थे और 12 दिसंबर की रात को लगभग 7:00 बजे उसके परिजन जब घर पर मौजूद थे इस दौरान धर्मवीर पुत्र प्रवीण, भूपेंद्र पुत्र धर्मवीर, अक्षय पुत्र धर्मवीर, इंदु पुत्र सुभाष, हिमांशु पुत्र राजू और 5 से 6 अज्ञात लोग घर में घुस आए और उसके परिजनों को जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे और घर में रखे टीवी और अन्य सामान को तोड़ दिया। इसके साथ ही उसकी गर्भवती पुत्रवधू शीतल के साथ भी मारपीट की गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसके घर पर पथराव करते हुए फरार हो गए।