Drishyamindia

बिजनौर में घर में घुसा गुलदार:महिला ने किया बंद कमरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Advertisement

बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके के गांव करौंदा पच्चदू में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल से भटककर एक गुलदार घर में घुस गया। घर में मौजूद महिला ने साहस दिखाते हुए गुलदार को कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया। महिला की बहादुरी से बची जान गांव करौंदा पच्चदू निवासी आयशा पत्नी अय्यूब अपने आंगन में खाना बना रही थीं। तभी जंगल की ओर से लगभग 5 फीट ऊंची दीवार फांदकर एक गुलदार घर में दाखिल हो गया। आयशा ने बिना घबराए कमरे के बाहर बरामदे में लगे जाली वाले गेट की कुंडी बंद कर दी। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने दी पुलिस-वन विभाग को सूचना गुलदार की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को बुलाया। मौके पर तहसीलदार अजब सिंह, कानूनगो नरेंद्र राणा, वन दरोगा लक्ष्मी चंद, सुनील राजोरा, और पुलिस टीम पहुंची। अधिकारियों ने गेट के बाहर जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने की रणनीति बनाई। घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया गुलदार रेस्क्यू टीम ने पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई की। शाम करीब 5:00 बजे गुलदार खुद पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार को सुरक्षित पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे, जो वन विभाग की कार्रवाई को देख रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े