Drishyamindia

बिजनौर में रामगंगा के किनारे मिली अधजली लाश:देर रात घर से निकला था, दो महिलाओं के छोड़कर जाने से तनाव में था

Advertisement

बिजनौर में राम गंगा किनारे एक व्यक्ति की आधा जला शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। यहां मुकरपुरी के रहने वाले मिंटू (32) पुत्र राम सिंह का शव गुरुवार को राम गंगा नदी के पास आधी जली हालत में पड़ा मिला। सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल सीओ और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
परिजनों का कहना है कि देर रात लगभग 3:00 बजे मिंटू घर से गया था। सुबह उन्हें जानकारी मिली की उसका शव राम गंगा के पास पड़ा मिला है। उधर इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल का कहना है कि मौके का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से जानकारी करने पर पता चला है कि उसकी शादी हुई थी और पत्नी छोड़कर चली गई थी। डेढ़ साल पहले से वह एक दूसरी महिला के साथ रह रहा था। वह भी इसे छोड़कर चली गई है इससे वह अवसाद में रहता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े