बिजनौर में बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने एडवोकेट संशोधन बिल 2025 का विरोध किया। दर्जनों वकीलों ने कलेक्ट्रेट और धामपुर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम बिजनौर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए काला कानून पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट से वकीलों की स्वतंत्रता छीनी जा रही है। वकील अब खुलकर वकालत नहीं कर सकेंगे। आगे भी जारी रहेगा आंदोलन
वकीलों की प्रमुख मांग है कि केंद्र सरकार एडवोकेट संशोधन बिल 2025 को तत्काल वापस ले। साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू किया जाए। यशपाल सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा। धामपुर में भी वकीलों ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
Post Views: 3