33 करोड़ के बकायेदार निखिल होम्स एसोसिएट के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी है। वे अभी जेल में ही रहेंगे। सदर तहसील की राजस्व की टीम ने उनकी रिमांड की अवधि बढ़ाई है।
उनकी संपत्ति कुर्क होगी। फ्लैटों की नीलामी से उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की वसूली होगी। सदर तहसील के राजस्व विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
लंबे समय से फरार चल रहे शैलेंद्र अग्रवाल को 11 दिसंबर को एत्मादपुर क्षेत्र से राजस्व विभाग की टीम ने पकड़ा था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया। प्रशासन की टीम लंबे समय से शैलेंद्र अग्रवाल की तलाश कर रही थी। वह रेरा के 26 करोड़ रुपए से अधिक के बकायेदार हैं। इन पर ब्याज लगाकर लगभग 33 करोड़ रुपया बकाया है।
इसी की रिवकरी के लिए रेरा ने डीएम आगरा के माध्यम से आरसी जारी की थी। उनके खिलाफ 39 आरसी जारी हो चुकी हैं।बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल से वसूली के लिए उनकी अचल संपत्ति निखिल पार्क रॉयल खसरा नंबर 209-210 चमरौली ताजनगरी फेस द्वितीय को कुर्क कर 23 अक्टूबर को नीलामी होनी थी। लेकिन बोली लगाने कोई नहीं आया।
एसडीएम सदर का कहना है कि बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की रिमांड की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी है। बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की कुर्कशुदा संपत्ति पर आपत्तियां आने के कारण नीलामी की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। बकायेदार की अचल संपत्ति के संबंध में आईं आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद नीलामी तारीख तय की जाएगी।
मै.निखिल होम एसोसिएट और मां मंशा देवी सहकारी आवास समिति रेरा की करोड़ों की बकायेदार हैं। प्रशासन ने जुलाई 2023 में दोनों की संपत्तियां कुर्क कर ली थीं। निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट चमरौली में चार ब्लॉक में लगभग 200 फ्लैट कुर्क किए थे। इस अपार्टमेंट के 48 फ्लैटों की नीलामी के लिए दो बार तारीख लगाई गई लेकिन खरीदार न पहुंचने की वजह से नीलामी की कार्रवाई नहीं हो सकी।