Drishyamindia

बुलंदशहर में आज होगा जिला सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव:1 हजार से अधिक अधिवक्ता करेंगे मतदान, दोनों पक्षों के बीच कड़ा है मुकाबला

Advertisement

बुलंदशहर में अभी जिला बार एसोसिएशन चुनाव का शोर थमा भी नहीं कि अब जिला सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव आ गया। आज जिला सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव होगा। दोनों पक्षों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। करीब एक हजार से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। देर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। दोनों पक्षों में कड़ा मुकाबला
जिला सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए दोनों पक्षों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिए मतदान होगा। अधिवक्ता नीरज राघव ने बताया- अध्यक्ष पद पर यशपाल राघव और जयप्रकाश तेवतिया के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा महासचिव पद के लिए कपिल मोहन और पुरषोत्तम शर्मा में टक्कर होगी। उपाध्यक्ष पद पर रेखा शर्मा और जितेंद्र कुमार आमने-सामने हैं। सहसचिव पद पर विजयंत सोलंकी और सीमा शर्मा के बीच मुकाबला होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े