Drishyamindia

बुलंदशहर में ट्रक-ऑटो की टक्कर, 4 की मौत:मरने वालों में देवरानी, जेठानी और बहू, 3 गंभीर; हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

Advertisement

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वाली चारों महिलाएं हैं। 5 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। मरने वालों में देवरानी, जेठानी और बहू शामिल हैं। परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात 8.20 बजे हुआ। ऑटो में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। हादसे की 4 फोटो घायल संविदा ने बताया, हम ऑटो में 8-9 लोग आ रहे थे। रास्ते में ऑटो चालक ने तेल डलवाया और मेन रोड पर आ गया। इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद क्या हुआ, हमें याद नहीं। हम लोग हल्दी प्रोग्राम में गए थे। मरने वालों में जेठानी गंगादेवी, देवरानी राजेंद्री और बहू राधा शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की ऑटो में टक्कर लगते ही सभी लोग सड़क पर गिर गए। हादसा होते देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। मौके के हालात बहुत भयावह थे। चारों तरफ खून ही खून फैल गया। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गया। ऑटो में पीछे बैठी एक महिला बुरी तरह फंस गई। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें मौके पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर शांत किया। —————- यह खबर भी पढ़ें सीतापुर में हल्दी के दिन दूल्हा-दुल्हन की मौत, लड़की के घर में फंदे से लटके मिले शव सीतापुर में हल्दी की रस्म के बीच दूल्हा-दुल्हन का शव लड़की के घर में फंदे पर लटका मिला। 25 नवंबर को दोनों की शादी थी। शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा रखा था। घटना गुरुवार दोपहर सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिठौरा गांव की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े