Drishyamindia

बुलंदशहर में 110 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू:86 हजार से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम, कंट्रोल रूम से केंद्रों की हो रही निगरानी

बुलंदशहर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। जिले के 110 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक निर्धारित है। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। वहीं हाईस्कूल में 43,848 संस्थागत और 267 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटरमीडिएट में 40,298 संस्थागत और 2,373 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर स्मार्ट घड़ी, मोबाइल और कैलकुलेटर प्रतिबंधित हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए 110 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 110 केंद्र व्यवस्थापक और 500 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हाईस्कूल का हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू है और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी गई हैं। नकल करते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम मंडल, बोर्ड कार्यालय और लखनऊ से जुड़ा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े