बुलंदशहर के गुलावठी में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई, लेकिन खनन माफिया तक पहुंचने से पहले ही सूचना लीक हो जाने की वजह से ऑपरेशन विफल हो गया। एसडीएम नवीन कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ छापेमारी की, लेकिन मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सूचना लीक होने का अंदेशा
एसडीएम नवीन कुमार ने बताया, “गुलावठी में अवैध खनन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। हालांकि, मौके पर कुछ भी नहीं पाया गया। लेकिन इस बात की संभावना है कि हमारी योजना की जानकारी पहले ही माफियाओं तक पहुंच गई थी।” मिट्टी खनन से परेशान हैं स्थानीय लोग
सैदपुर रोड और आसपास के इलाकों में अवैध मिट्टी खनन आम समस्या बनी हुई है। डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाने का सिलसिला जारी है। इनसे उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोग परेशान हैं। एक निवासी ने कहा, “हर दिन इन वाहनों के गुजरने से सड़कें खराब हो रही हैं और वातावरण प्रदूषित हो रहा है।” रैन बसेरे में सुधार के निर्देश
एसडीएम नवीन कुमार ने गुलावठी के बड़ा महादेव मंदिर परिसर में स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। वर्तमान में रैन बसेरे में 10 लोग ठहर रहे हैं। जरूरत को देखते हुए एसडीएम ने वहां चार अतिरिक्त बेड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश भी दिया। अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम का दावा
एसडीएम ने कहा, “अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। यह हमारी प्राथमिकता है कि ऐसे गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई हो।”