मिर्जापुर के प्रसिद्ध बूढ़ेनाथ मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। शनिवार की शाम को बाबा का मधु से विशेष अभिषेक किया गया। आचार्य नितिन अवस्थी के नेतृत्व में रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने भजन और विवाह गीतों का आनंद लिया। रानी सिंह ने भजनों के साथ बन्ना गीत प्रस्तुत किए। पंच दश नाम जूना अखाड़ा के अष्ट कौशल महंत डॉ. योगानंद गिरी ने बताया कि श्री बूढ़ेनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में 26 फरवरी को भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। देखें 3 तस्वीरें… पालकी यात्रा दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। यात्रा का मार्ग त्रिमोहानी और संकटा घाट से होते हुए पक्का घाट तक जाएगा। वहां बाबा का गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। फिर यात्रा त्रिमोहानी, पसरहट्टा, नबालक का तबेला, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, मुसफ्फरगंज, इमामबाड़ा, केबी कॉलेज, काली जी मंदिर और टेढ़ी नीम होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। इस वर्ष महाकुंभ के आयोजन के कारण यात्रा में विशेष आकर्षण रहेगा। सैकड़ों नागा साधु और संत-महंत यात्रा में शामिल होंगे। श्रद्धालु भगवान शिव की भव्य झांकी के दर्शन कर सकेंगे और जलाभिषेक कर सकेंगे। मंदिर प्रांगण में पालकी यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।