ललितपुर में एक और सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। शनिवार की शाम को ललितपुर-बानपुर मार्ग पर ग्राम रजवारा के पास बड़ी नहर की पुलिया के निकट एक तेज रफ्तार डंफर ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर एक कार से जा भिड़ा। इस दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी 23 वर्षीय छोटू अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छोटू अहिरवार, जो बलराम के पुत्र थे, एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे और टीकमगढ़ से ललितपुर की ओर आ रहे थे। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं। देखें 3 तस्वीरें… सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंफर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना की जांच जारी है।
Post Views: 1