Drishyamindia

बेटी पैदा होने पर पति ने दिया तीन तलाक:ससुरालियों ने घर में घुसकर की गाली-गलौज, फिरोजाबाद एसपी से न्याय की गुहार

Advertisement

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया कि पुराने मुकदमे को वापस लेने के लिए ससुराल के लोग उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान पति ने बेटी पैदा करने को लेकर तंज कसते हुए उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि थाना रामगढ़ के साठ फुटा रोड निवासी गुलवहार ने पहले ही दहेज उत्पीड़न को लेकर ससुराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का कहना है कि उसके ससुरालजन लगातार दबाव बना रहे थे कि वह मुकदमा वापस ले ले। आरोप है कि थाना दक्षिण के मोहम्मदगंज निवासी फराज, जाकिर, इमरान और लेबर कॉलोनी के सादिक उसके घर में घुसे और गाली-गलौज करने लगे। शादी के बाद गुलवहार ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि महिला की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मामला पहले ही दर्ज हो चुका था, जिसकी चार्जशीट 2023 में दाखिल की जा चुकी है। महिला के ताज़ा आरोपों के आधार पर दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने कहा कि थाना स्तर पर कोई सुनवाई न होने के कारण उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े